Sunday, September 28

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 20 लाख युवाओं को देंगे नौकरी और रोजगार

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आज देशभर में तिरंगा फहराया जा रहा है। बिहार में भी गांधी मैदान से लेकर सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठा में झंडोत्तोलन किया गया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी आवास के बाद गांधी मैदान में झंडोत्‍तोलन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए रोजगार और नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया। नीतीश कुमार ने कहा कि हम 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख रोजगार देने की योजना बना रहे है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक घोषणा बताई है।

20 लाख युवाओं को देंगे नौकरी और रोजगार
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग बड़ी संख्या में रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने राज्य में 10 लाख की जगह 20 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बना रहे है। हमलोग युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाने की दिशा में काम करने जा रहे है। नीतीश कुमार ने यूपीएससी और बीपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्‍यर्थियों को आर्थिक सहयोग देने का भी ऐलान किया है।

किसानों के लिए भी करेंगे काम
स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा झंडा फहराने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधित में किसानों के लिए काम करने की भी बात कही। सीएम नीतीश ने कहा कि किसानों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे आधुनिक तरीके से खेती कर सकें और ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ अर्जित कर सकें।

तेजस्वी ने बताया ऐतिहसिक फैसला
वही, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक ऐलान बताया है। उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान। 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी।