Sunday, September 28

MP में लगातार बारिश का दाैर जारी, बांधाें के गेट खुले, स्कूलाें की छुट्टी ताे अब ​खतरे में इजाफा

भाेपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनाें भारी बारिश का दाैर जारी है। ऐसे में भाेपाल इंदाैर सहित कई क्षेत्राें में पिछले कई दिनाें से बारिश जारी है। वहीं लगतार जारी इस बारिश के चलते प्रदेश की कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके चलते अनेक बांधों के गेट खोल दिए गए है।

जानकाराें के अनुसार अभी पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर जबलपुर से 120 किमी पूर्व में अति लो प्रेशर सक्रिय है। ऐसे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गतिमान रहने के साथ कमजोर होने की संभावना है। जबकि, अभी भी पूर्वोत्तर अरब सागर और समीपवर्ती दक्षिणी पाकिस्तान में लो प्रेशर क्षेत्र सक्रिय है।

जैसलमेर-गुना से लेकर सागर से होते हुए बालासोर तथा पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक मानसून ट्रफ फैला है। इसके अलावा उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन कर्नाटक से कोमरीन सागर तक गुजर रही है। दक्षिणी गुजरात से महाराष्ट्र तट तक अपतटीय ट्रफ सक्रिय है। वहीं अफगानिस्तान के आसपास मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ भी अवस्थित है।

ऐसे में मौसम विभाग भोपाल, इंदौर सहित नर्मदापुरम संभाग के जिलों में आने वाले दो दिन तक भारी बारिश के होने की बात कह रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक लगभग दोगुनी वर्षा हो चुकी है। सोमवार को भी राजधानी के कई डैमों के गेट खोले गए हैं। इतना ही नहीं साेमवार काे बरगी बांध के भी गेट खाेल दिए जाने से नर्मदा क्षेत्र में खतरा बड़ गया है।

जानकारी के अनुसार जहां पिछले वर्ष 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक 1570 मिमी बारिश हुई. इस बार 2971 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं औसत बारिश पिछली बार इस दौरान 523 मिमी औसत हुई थी, वही इस 990 मिमी हुई है।

15 अगस्त के दिन भोपाल के कलियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खोले गए। ज्यादा बारिश के चलते इस सीजन में यह आठवीं बार है कि कलियासोत डैम के गेट खोले गए हों। जबकि माना जा रहा है कि आज सभी गेट खोले जा सकते हैं। वहीं भदभदा के भी 7 गेट खोल पानी छोड़ा गया है और भोपाल के ही डैम हथाईखेड़ा के आज 6 गेट खोले गए।

बरगी के भी गेट खुले
जबलपुर से लेकर पचमढ़ी, रायसेन, बैतूल और ग्वालियर तक जोरदार बारिश से हालात खराब हैं। जबलपुर में भी नर्मदा पर बने बरगी बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रायसेन में जोरदार बारिश के कारण बेगमगंज में बीना नदी के पास पुल सोमवार को धंस गया। इससे तीन दर्जन से ज्यादा गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वहीं सीहोर के शाहगंज के जंगल में अमरगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए भोपाल के 8 युवक वॉटरफॉल में फंस गए। रात को युवकों ने डायल-100 पर सूचना दी। शाहगंज थाना पुलिस युवकों के रेस्क्यू में जुटी है।

ये नदियां उफान पर-
MP के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश के बीच इन दिनाें नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। वहीं छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। जिसके चलते कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। ऐसे में नर्मदा क्षेत्र में अब खतरा बढ़ता जा रहा है। जबकि मंदसौर में शिवना उफनाने से पशुपतिनाथ मंदिर में पानी आ गया है। दो दिन से राजधानी भोपाल में हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार बारिश के कारण कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है।