बिहार में नए सरकार के गठन और राज्य के नए उपमुख्यंत्री बनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। यह उनकी सोनिया से पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी का हमसे फिर हाथ मिलाना बीजेपी के मुंह पर तमाचे की तरह है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं।
तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, टिकाऊ होते हैं’
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्रिए पार्टियों को खत्म करने की साजिश चल रही थी,लेकिन बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, टिकाऊ होते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनी हैं। ये सरकार मजबूती से चलेगी। ये जनता की सरकार है। नीतीश कुमार जी ने सही निर्णिय लिया है। नीतीश कुमार का जो निर्णय है, उन्होंने सही समय में भाजपा को तमाचा मारने का काम किया है। बिहार विधानसभा में बीजेपी के छोड़कर सारे दल एक हो चुके हैं। लोग महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक तनाव से परेशान हैं। गंगा-जमुना तहतीब को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी।
तेजस्वी ने बीजेपी को बताया ‘बड़का झूठा पार्टी’
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी का मतलब ‘बड़का झूठा पार्टी’। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है। तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया। हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं?
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया। गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था। बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?
बता दें कि तेजस्वी ने एक वीडियों में बिहार में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया और कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बनूंगा तो 10 लाख नौकरी दूंगा। लेकिन अभी तो मैं उपमुख्यमंत्री हूं। इस वीडियों को गिरिराज सिंह ने पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इस पर तेजस्वी ने कहा कि वीडियों को एडिट कर के डाला गया है और अपने ट्वीटर अकाउंट पर पूरी वीडियों शेयर की।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को कहा धन्यवाद
दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है। साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है। तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है। उन्होंने कहा, “चाहे बात महंगाई की हो या फिर हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई लड़ाने की, इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी को बिहार ने सबक सिखाया है। मैं सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देते हैं। मैं लालू जी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिंदगी भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।”