स्वाभाविक नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम रेस में सबसे आगे है।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति की प्रचंड विजय के बावजूद फिलहाल मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है। जानकार सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अंदरखाने यह निर्णय किया है कि इस बार मुख्यमंत्री उनका ही होगा। स्वाभाविक नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम रेस में सबसे आगे है। भाजपा ने सहयोगी शिवसेना और एनसीपी के लिए पहले की तरह दो डिप्टी सीएम का फार्मूला तय किया है। सरकार गठन के फार्मूले पर सहयोगियों से चर्चा और उन्हें भरोसे में लेने के लिए फडणवीस के साथ मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे तथा एनसीपी प्रमुख अजित पवार को रविवार रात दिल्ली बुलाया गया है। तीनों नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा होगी। उधर, मुंबई में रविवार को एनसीपी विधायक दल की बैठक में पवार को नेता चुना गया वहीं शिवसेना ने महायुति में बातचीत व नेता पद चयन के लिए सीएम शिंदे को अधिकृत ...










