Tuesday, September 23

गाजीपुर-बहुआ रोड पर गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कटरा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात करीब दस बजे बाइक सवार जीजा साले को ट्रक ने टक्कर मार दी।

जिले के गाजीपुर-बहुआ रोड पर गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कटरा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात करीब दस बजे बाइक सवार जीजा साले को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें साले की मौत हो गई। जीजा की हालत नाजुक है।

गाजीपुर थाना के पहाड़पुर निवासी 20 वर्षीय वीर सिंह पुत्र शिवबरन अपने जीजा 25 वर्षीय बबलू निवासी बिजौली थाना गाजीपुर के साथ शुक्रवार रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोहम्मदपुर कटरा से वापस पहाड़पुर लौट रहे थे। मोहम्मदपुर मोड़ के पास ही एक ट्रक की चपेट में आ गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं नाजुक हालत में बबलू को कानपुर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने बताया कि सड़क हादसे में एक की मौत हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।