
रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ मतगणना एजेंट को अंदर जाने की अनुमति होगी। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM के मतों की गणना होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउंड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।