मौसम:कल से बदलेगा हवा का रुख छंटेंगे बादल, तेज बारिश नहीं
करीब 48 घंटे बाद 22 जून से हवा का रुख फिर बदलेगा। हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम के बजाय पश्चिम दिशा की ओर से हो जाएगी। इस कारण जो अभी आसमान में मध्यम बादल हैं, वे और हल्के हो जाएंगे। इस बीच तेज बारिश के आसार नहीं हैं।
यह समय खरीफ फसलों की बोवनी के लिए काफी अनुकूल साबित होगाा। रविवार को दिन का तापमान 36.5 और रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश बंद होने से इस तापमान में और बढ़ोतरी होगी।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए कृषि महाविद्यालय सीहोर के मौसम वैज्ञानिक डा.एसएस तोमर ने बताया कि 22 जून के बाद बारिश से कुछ राहत मिलेगी। इसका उपयोग किसान भाई बोवनी के लिए कर सकते हैं। उत्तर-पश्चिम मानसून अभी सक्रिय बना हुआ है।
यह अभी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सक्रिय बना हुआ है। बतर मिलने से लो प्रेशर होगा क्रिएट: मौसम वैज्ञानिक डाॅ.एसएस तोमर ने बताया कि 22 जून से 4 स...










