
सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति को निजी खर्च से 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत के दो आक्सीजन कंसन्ट्रेटर विधायक शशांक भार्गव ने अपने स्व. पिता श्रीकृष्ण भार्गव एवं स्व. माता लज्जा देवी भार्गव की स्मृति में भेंट किए। इसके अलावा सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के भवन निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की राशि भी भेंट की गई।
सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति विगत 35 सालों से विदिशा जिला चिकित्सालय के मरीजों के परिजनों को मात्र 1 रुपए की राशि में भोजन प्रदान करने का एवं रेलवे स्टेशन पर शीतल जल वितरण करने का पुनीत सेवा कार्य करती आ रही है। इस अवसर पर सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन बाबू अग्रवाल, अशोक कोठारी, संतोष ताम्रकार, डॉ. जीके माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, अतुल शाह, किशोर शाह, रामशरण ताम्रकार सहित कांग्रेस नेता नंदकिशोर शर्मा, अजय कटारे, दीवान किरार उपस्थित रहे।