GST काउंसिल की बैठक आज:कोविड से राहत देने वाले सामान पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया जा सकता है
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की आज 44वीं बैठक होने जा रही है। 15 दिन के अंतराल पर ही होने जा रही इस बैठक में कोरोना से राहत देने वाली दवाओं और अन्य सामानों पर टैक्स की दरों पर चर्चा होगी। उम्मीद की जा रही है कि GST काउंसिल मंत्री समूह के सुझावों के आधार पर टैक्स की दर को 12% से घटाकर 5% कर सकती है।
पिछली बैठक में नहीं हो पाया था फैसला
कोरोना से राहत देने वाली दवाओं और उपकरणों पर टैक्स कटौती को लेकर 28 मई की बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया था। तब काउंसिल ने टैक्स की दरों पर विचार करने के लिए 8 मंत्रियों का एक समूह बनाने की घोषणा की थी। 29 मई को मंत्री समूह का गठन कर दिया गया था। इस मंत्री समूह ने अपने सुझाव काउंसिल को दे दिए हैं। आज होने जा रही बैठक में मंत्री समूह के सुझावों पर विचार के बाद टैक्स कटौती पर फैसला होगा।
ब्लैक फंगस की दवाओं पर भी हो सकती है टैक्स कटौती
कोरोना मह...










