Wednesday, September 24

रात साढ़े 11 बजे निर्णय:पूरे 6 दिन सिर्फ किराना दुकानें ही खुलेंगी, अन्य दुकानाें को 3-3 दिन के हिसाब से रहेगी छूट

आज से अनलॉक}शहर का बाजार पूरा खोलने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने सहमति दी थी

शहर का बाजार खुलने पर रात 8 बजे तक प्रशासन कोई खास निर्णय नहीं ले पाया। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बाजार खुलने पर सहमति दी थी। वहीं व्यापारियों ने इस बात पर तय किया था कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक शहर की सभी दुकानें खुलेंगी। शहर की तमाम दुकानें खुलने के निर्णय पर जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को सलाह मांगी थी।

इसका निर्णय देर रात साढ़े 11 बजे कलेक्टर ने लिया। इसके पहले कलेक्टर डॉ पंकज जैन का कहना है कि सभी दुकानें खोलना है। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने भी सहमति दी थी। हमनें यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है ताकि शासन इस पर निर्णय कर सके। वहीं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

देर रात को कलेक्टर ने जारी की नई गाइड लाइन
कलेक्टर ने देर रात साढ़े 11 बजे बाजार खुलने की ये गाइड लाइन जारी की, जिसका पालन अब होगा।
सोमवार से शनिवार तक खुलने वाली दुकान: किराना दुकान, आटा चक्की, फल सब्जी कृषि उपकरण से जुड़ी हुई दुकान।
सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलने वाली दुकान: कपड़ा, रेडीमेड, फुटवियर इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलरिंग, लगेज,फर्नीचर, हेयर कटिंग, मोची की दुकान
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलने वाली दुकान: बर्तन, सराफा, जनरल स्टोर, ऑप्टिकल, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, टायर की दुकान, ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स, वाहन सर्विस सेंटर, टेंट हाउस।

बाजार की बात…किराया और बिजली बिल भरने तक की दिक्कत
विदिशा शहर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हुआ था। कई दुकानें तब से बंद चल रही थीं। हालांकि उस वक्त 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे थे। अब जब यह संख्या 10 के भी अंदर आई गई है। व्यापारियों का कहना था कि अब स्थिति यह हो गई है कि दुकानों का किराया, बिजली का बिल भरने में भी दिक्कत आ रही है। ऐसे में इन व्यापारियों ने मांग की थी कि 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू है। इससे एक जून से दुकानें खोलने की छूट दी जाए। हम कोरोना की गाइडलाइन के हिसाब से काम करेंगे।

ट्रैफिक की तैयारी… सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कई रास्ते रहेंगे वन-वे
जिला यातायात प्रभारी आशीष राय ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान विदिशा जिले में 1 जून 2021 से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत बाजार में भारी भीड़ एवं ट्रैफिक जाम से संक्रमण का प्रसार होने की आशंका है। इस स्थिति से बचने के लिए विदिशा शहर में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शहर प्रमुख रास्ते वन-वे रहेंगे।

मुख्य रास्ता: सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन माधवगंज से मेन रोड होते हुए तिलक चौक की ओर जाएंगे। तिलक चौक से माधवगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन कागदीपुरा, नीमताल, पुराना अस्पताल होते हुए माधवगंज पहुंचेंगे।
बड़ा बाजार से रामलीला रोड: बड़ा बाजार से रामलीला की ओर जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन खाई रोड , जय स्तंभ होते हुए तोपपुरा इमली के नीचे निकलकर रामलीला की ओर जाएंगे। रामलीला से बड़ा बाजार की ओर आने वाले वाहन मेन रोड बजरिया, झूलन पीर होते हुए बड़ा बाजार आएंगे।
बड़ा बाजार से नीमताल रोड: . बड़ा बाजार से नीमताल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन तिलक चौक, कागदीपुरा होते हुए नीमताल की ओर जाएंगे। नीमताल से बड़ा बाजार की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन बांसकुली होते हुए बड़ा बाजार जाएंगे।