
शमशाबाद क्षेत्र के किसान अपनी उपज के पैसे को निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं। सहकारी बैंक प्रबंधन के कारण परेशान किसानों ने बैंक के पास सड़क पर ही जाम लगा दिया। इसके बाद आनन-फानन में तहसीलदार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। तब कहीं समझाइश देने के बाद जाम को हटाया गया। किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा शमशाबाद में रतजगा करने को मजबूर हैं।
लाइन में रखी पासबुक प्रबंधन हटा देता है
किसानों का कहना है कि दिन पहले रात में 12 बजे पासबुक को कतार में लगा देता है लेकिन बैंक का प्रबंधन वहां से हटवा देता है। किसानों का कहना है कि उन्होंने 2 मई को बाकायदा पंजीयन कराकर अपनी उपज सोसाइटी को बेची थी लेकिन उसकी राशि अब तक नहीं मिली।
बैंक वाले हमको न ही टोकन दे रहे हैं और न पेमेंट दे रहे हैं। शमशाबाद तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कि किसानों ने बैंक के साइड में रोड पर वाहन लगाकर जाम लगा दिया है। तब हमने बैंक प्रबंधन से बात की और टोकन दिए जाएं। वहीं बैंक के एमडी बता रहे हैं कि टोकन सिस्टम बंद कर दिया है। बैंक के बाहर गोले बनवा दिए गए हैं और कतार में सब को पैसा मिल जाएगा।