
करोड़ों रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को लेकर डोमिनिका की कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। कोर्ट फैसला करेगी कि उसे वापस एंटीगुआ भेजा जाए या भारत को कस्टडी दी जाए। इस बीच एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि कि मेहुल ने नागरिकता से संबंधित जानकारी छिपाई थी। चिट्ठी में कहा गया है कि मेहुल चौकसी ने तथ्यों को छुपाया और अपने मामले को गलत तरीके से पेश किया।
चौकसी से मांगा था जवाब
14 अक्टूबर 2019 को लिखे खत में ब्राउन ने कहा था कि मैं एंटीगुआ और बारबुडा नागरिकता अधिनियम, कैप 22 की धारा 8 के मुताबिक एक आदेश देने का प्रस्ताव करता हूं ताकि आपको सामग्री तथ्यों को जानबूझकर छिपाने के आधार पर एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता से वंचित किया जा सके।
उन्होंने लिखा था, ‘मैं आपको एंटीगुआ और बारबुडा नागरिकता अधिनियम की धारा 10 के तहत जांच करने के आपके अधिकार और इस जांच में अपनी पसंद का कानूनी प्रतिनिधित्व प्राप्त करने के अधिकार की भी सलाह देता हूं। आपको इस नोटिस के प्राप्त होने के एक महीने के भीतर जवाब देना होगा।
विपक्षी पार्टी के नेता को 1.5 करोड़ रुपए घूस देने का आरोप
उधर, चौकसी भारत आने से बचने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है। वह अपने भाई के जरिए खुद को बचाने के लिए डोमिनिका की राजनीतिक हस्तियों को साधने में लगा हुआ है। कैरेबियन मीडिया आउटलेट एसोसिएट टाइम्स के मुताबिक, मेहुल के बड़े भाई चेतन चीनूभाई चौकसी ने उसे बचाने के लिए डोमिनिका के विपक्षी सांसदों को घूस दी है। उसने मेहुल को भारत से बचाने के लिए विपक्षी सांसदों को चुनाव में आर्थिक मदद पहुंचाने का भी वादा किया है।
विपक्षी पार्टी के नेता लेनक्स लिंटन से करीब 2 घंटे की मीटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतन ने डोमिनिका के विपक्षी पार्टी के नेता लेनक्स लिंटन से बंद कमरे में करीब 2 घंटे मीटिंग की है। मीटिंग में उसने लिंटन को ऑफर दिया कि अगर विपक्ष संसद में इस मामले को दबाने में मदद करेगा तो चुनाव में उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चेतन ने लिंटन को 2 लाख डॉलर यानी 1.5 करोड़ रुपए बतौर टोकन मनी भी दिया है। उसने आगे और ज्यादा पैसे देने का वादा किया है।
कौन है चेतन चीनूभाई चौकसी?
बताया जा रहा है कि चेतन चीनूभाई चौकसी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी का बड़ा भाई है। वह डिमिन्को एनवी (Diminco NV) नामक एक कंपनी चलाता है, जो हॉन्गकॉन्ग स्थित डिजिको होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है। यह कंपनी इंटीग्रेटेड डायमंड और ज्वेलरी के सबसे बड़े रिटेल कारोबार का दावा करती है। चेतन को 2019 में मेहुल के भांजे नीरव मोदी की एक अदालती सुनवाई के दौरान लंदन में कोर्ट के बाहर भी देखा गया था।
लिंटन ने अपने पीएम और एंटीगा सरकार पर साधा निशाना
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में डोमिनिका में विपक्षी पार्टी के नेता लेनक्स लिंटन ने मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट पर निशाना भी साधा है। लिंटन ने बातचीत में सवाल किया कि आखिर डोमिनिका सरकार इस केस में क्यों शामिल है। लिंटन ने एंटीगुआ-बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने ब्राउन के बयान के विपरीत कहा कि डोमिनिका सरकार को मेहुल चौकसी को भारत के हवाले नहीं करना चाहिए।
डोमिनिका पहुंचे CBI और ED के अफसर
मेहुल चौकसी को भारत वापस लाने के लिए बैकिंग फ्रॉड मामलों में CBI चीफ शारदा राउत के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम डोमिनिका पहुंच चुकी है। इन्होंने ही पीएनबी धोखाधड़ी मामले की जांच की अगुआई की थी। टीम में CBI, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीआरपीएफ के दो-दो सदस्य शामिल हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक यह टीम 28 मई को ही वहां पहुंच गई है और हाईकोर्ट में 2 जून को होने वाली सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की मदद भी करेगी।