Wednesday, September 24

53 दिन पर बाद खुले बाजार के हाल:बिना टर्न के खोली दुकान, बोला- अरे सर गलती से मैंने तो आज सोमवार समझ लिया

  • देर रात में जारी गाइड लाइन से गफलत, आए ऐसे कई किस्से

सर, सोमवार समझकर दुकान खोल लिया था। दिमाग से बिल्कुल उतर गया था कि मेरा टर्न सोमवार को आता है और आज मंगलवार है। सर, मैंने दो महीने बाद आज पहली बार दुकान खोली है। बस सफाई कर ही रहा था कि आप आ गए। यदि आदेश में मेरी दुकान को खोलने की मंजूरी नहीं है तो मैं 2 मिनट में बंद कर देता हूं।

ऐसे ही शब्द मंगलवार को उस समय सुनने को मिले, जब 53 दिन के कर्फ्यू के बाद मंगलवार 1 जून को शर्तों के साथ विदिशा को अनलॉक किया गया। शहर के खुलते ही व्यापार सहित अन्य गतिविधियां तेज हो गईं। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और साफ सफाई शुरू की।

हालांकि इस दौरान ऐसे दुकानदारों ने भी शटर उठा दिए, जिन्हें या तो परमिशन नहीं थी। या फिर उनके प्रतिष्ठान के खुलने का दिन नहीं था। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष राजेश जैन का कहना है कि व्यापारियों के अपने टर्न के हिसाब से दुकानें खोलना चाहिए। साथ ही गाइड लाइन का पूरा पालन करना चाहिए।

सोमवार रात साढ़े 11 बजे जारी की गाइड लाइन
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों ने मीटिंग के बाद सोमवार को कहा था कि मंगलवार 1 जून से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तमाम दुकानें खुलेंगी। वहीं प्रशासन ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के निर्णय प्रदेश सरकार को भेजा ताकि वहां से मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। इस वजह से प्रशासन ने गाइड लाइन जारी करने में देरी लगी। सोमवार रात 11.30 बजे गाइड लाइन जारी हुई। इससे पहले जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के वीडियो जारी हो गए जिसमें वे बता रहे थे कि मंगलवार से सभी दुकानें खोली जाएंगी।
सुबह व्यापारी पहुंचे अपनी दुकान, आधा दिन तो सफाई करने में बीत गया
ये नजारा शहर का है… 1 जून से शहर के मुख्य मार्ग वन-वे करने की बात कही थी। इसके लिए बाकायदा रूट चार्ट भी जारी किया था लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। इस वजह से शहर के कई मुख्य रास्तों पर जाम की स्थिति बनी। लोगांे की भीड़ सड़कों और दुकानों पर दिखी।

मंगलवार को परमिशन बर्तन, सराफा की, खोली कपड़ा, फुटवियर की दुकान
मंगलवार को बर्तन, सराफा, जनरल स्टोर, ऑप्टिकल, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, टायर की दुकान, ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स, वाहन सर्विस सेंटर, टेंट हाउस आदि की दुकान खोलने की अनुमति थी। कुछ दुकानदारों ने कपड़ा, रेडीमेड, फुटवियर इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की दुकान खोल लीं। जबकि ये दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलना थी।
गजब नियम… नाइट कर्फ्यू 10 बजे से शुरू होगा, शराब दुकानें 11:30 बजे तक खुलेंगी
विदिशा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को भी खोलने की अनुमति जारी कर दी है। जो रात 11.30 बजे तक खुल सकेंगी। प्रशासन का कहना है कि नाइट कर्फ्यू में बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब घर से बाहर ही नहीं निकल सकते तो शराब की दुकान खोलने की अनुमति ही क्यों दी।