23 वर्षीय प्रेमिका की मौत के बाद मांग में सिंदूर भरकर प्रेमी ने रचाई शादी, ताउम्र अविवाहित रहने का लिया संकल्प
मृत प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर युवक ने की शादी, ताउम्र अविवाहित रहने का फैसला कोलकाता. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का संवाद है, ‘हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक बार होता है।’ रिश्तों में दरार और प्रेम में धोखे की खबरों के दौर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अमर प्रेम की घटना सामने आई है। वहां एक प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका की अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर अपनी पत्नी बना लिया और ताउम्र अविवाहित रहने का फैसला किया।
कोलकाता के युवक सागर बारिक के हावड़ा की रहने वाली मौली मंडल (23) के साथ प्रेम संबंध थे। मौली 2023 में बीमार हो गई। उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला कि उसे कैंसर है। सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वह ठीक हो रही थी और दोनों जल्द शादी करने वाले थे। लेकिन तीन महीने पहले मौली फिर बीमार हो गई। उसने द...