
पहलगाम आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। पहलगाम में 26 निर्दोंष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने से भारतवासी इस बात की मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जाए। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में डर का माहौल है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इस वजह से पाकिस्तानी सरकार और सेना भी अलर्ट मोड पर है। सेना की तो इस वजह से नींद उड़ चुकी है क्योंकि उनका मानना है कि वो भारत के आगे कुछ दिन ही टिक सकते हैं। हालांकि सबकुछ जानते हुए भी पाकिस्तानी नेता बयानबाजी से पीछे नहीं हट रहे। अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को गीदड़भभकी दी है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाला सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए उस पर कोई भी बांध बनाया, तो पाकिस्तान, भारत पर हमला कर देगा। आसिफ ने कहा कि सिंधु नदी पर किसी भी तरह के बांध का निर्णाम सिंधु जल समझौते का उल्लंघन होगा और इसे पाकिस्तान पर सीधा हमला माना जाएगा और ऐसा होने पर पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता रद्द करने का फैसला लिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
आसिफ ने भारत पर लगातार उन्हें उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत नाटक कर रहा है और पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान पर झूठे इल्ज़ाम लगा रहा है। आसिफ ने कहा कि भारत ने अभी तक इस बात के ठोस सबूत पेश नहीं किए हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था।
पाकिस्तानी मंत्री और नेता भले ही जमकर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि सभी काफी डरे हुए हैं और देश में खौफ का माहौल है। अपने इसी डर को छिपाने के लिए पाकिस्तानी मंत्री और नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।