
पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में लोग गुस्से में हैं। इसके बाद भी कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूसरे धर्म का युवक पहलगाम हमले को लेकर विवादित बातें कर रहा है।
वीडियो हापुड़ कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा के एक सैलून का है। इसमें बाल काटते हुए युवक हंसते हुए कहता दिख रहा है कि जो मारे हैं, सही मारे हैं। रविवार को वीडियो सामने आने पर खलबली मच गई। गुस्साए हिन्दू संगठन युवक सैलून पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की। विवाद बढ़ा तो मामला पुलिस तक पहुंचा। लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला सहारनपुर गंगोह क्षेत्र का है। यहां कक्षा ग्यारह की एक छात्रा ने सड़क पर चिपका पाकिस्तान का झंडा निकालने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने इसे राष्ट्र विरोधी कृत्य बताकर हंगामा कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने भी आनन फानन में छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया। पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गंगोह कस्बे में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर सड़क पर पाक का झंडा चिपकाया था। इसके कुछ देर बाद वहां से स्कूटी से गुजर रही ग्यारहवीं की एक छात्रा ने सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके पाकिस्तानी झंड़ा निकालने की कोशिश की। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुई लेकिन किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रोष फैल गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के निष्कासन की पुष्टि की है।
तीसरा मामला पीलीभीत की है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में जारी तनाव के बीच पीलीभीत के बिलसंडा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दी। इससे नाराज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बिलसंडा के नूरी मस्जिद मोहल्ले के मोहम्मद आहिल उर्फ रूबीन टेलर की फेसबुक आईडी से मंगलवार को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में विवादित पोस्ट डाली गई थी।