डेढ़ साल की प्लानिंग, 117 ड्रोन…40 विमान तबाह: जेलेंस्की ने बताया- रूसी सैन्य ठिकानों को कैसे बनाया निशाना
रूस-यूक्रेन युद्ध में एक बार फिर बड़ा मोड़ देखने को मिला है। यूक्रेन ने रूस के पांच एयरबेस पर एक संगठित और व्यापक ड्रोन हमला कर 40 से अधिक लड़ाकू विमानों को नष्ट करने का दावा किया है। इस हमले की जानकारी खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन डेढ़ साल की रणनीतिक योजना और गुप्त तैयारियों का परिणाम है।
एक साल छह महीने और नौ दिन पहले की योजना
जेलेंस्की ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘यूक्रेन के सिक्योरिटी ऑपरेशन के प्रमुख वसील मालियुक ने आज के ऑपरेशन की रिपोर्ट सौंपी। शानदार नतीजे मिले हैं। एक साल, छह महीने और नौ दिन पहले इसकी योजना बनाई गई थी। यह यूक्रेन का सबसे लंबी दूरी का ऑपरेशन रहा है।’ उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन से पहले शामिल यूक्रेनी एजेंटों को सुरक्षित रूप से रूसी क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया था।
हमले में 117 ड्र...