Saturday, October 18

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजधानी स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। ये सम्मेलन ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं से जुड़ा पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ये आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। आयोजन में दो लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान है।

2 लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। ये सम्मेलन ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं से जुड़ा पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ये आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। आयोजन में दो लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान है।

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लेन स्टेट हैंगर पर लैंड होने के बाद हेलीकॉप्टर से भोपाल के जंबूरी मैदान रवाना हो गए हैं। जंबूरी में मैदान में वो लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीकॉप्टर भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंच गया है। कुछ ही देर में पीएम यहां देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होकर प्रदेशभर से आई जनसभा को संबोधित करेंगे।

डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन

डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन (Photo Source- BJP Madhya Pradesh X Handle)

पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन किया।

इंदौर मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन

इंदौर मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन (Photo Source- BJP Madhya Pradesh X Handle)[/caption]

पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल में आयोजित महासम्मेलन कार्यक्रम से मध्य प्रदेश को पहली मेट्रो ट्रेन की सौगात दी। पीएम ने इंदौर मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने कहा- ये प्रोजेक्ट विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मातृशक्ति को प्रणाम किया। फिर उन्होंने कहा- आज का कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई की सोच को आगे बढ़ाता है। आज इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट की शुरुआत हुई है। ये सभी प्रोजेक्ट मप्र में सुविधाएं बढ़ाएंगे, विकास को गति देंगे और रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। इस पवित्र दिवस पर विकास के इन सारे कामों के लिए पूरे प्रदेश को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

देवी अहिल्याबाई का नाम सुनकर मन में श्रद्धा भाव उमड़ पड़ता है- पीएम मोदी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर, ये नाम सुनकर ही मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है। उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं।

लोकमाता ने अपने राज्य को नई दिशा दी- पीएम

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि ढाई-तीन सौ साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि, आने वाली अनेक पीढ़ियां उसकी चर्चा करे, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था।

पीएम बोले- अहिल्याबाई ने कपास और मसालों की खेती को प्रोत्साहित किया

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, किसानों की आय बढ़ाने के लिए देवी अहिल्याबाई ने कपास और मसालों की खेती को प्रोत्साहित किया। आज हमें बार-बार किसानों को कहना पड़ता है कि, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन बहुत जरूरी है। हम सिर्फ धान या गन्ने की खेती करके अटक नहीं सकते। उन्होंने आदिवासियों और घुमंतू टोलियों के लिए खाली पड़ी जमीन पर खेती की योजना बनाई।

ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत संस्कृति और संस्कार का देश है। सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। राम भक्ति रंगे हनुमान जी भी सिंदूर को ही धारण किए हैं। शक्ति पूजा में हम सिंदूर का अर्पण करते हैं। यही सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना है। पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया। उन्होंने समाज को बांटने की कोशिश की। सबसे बड़ी बात आतंकियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। ये चुनौती आतंकियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है।

ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। जहां, पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया। सैकड़ों किमी अंदर घुसकर मिट्टी में मिलाया। ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा। अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पीएम मोदी दिल्ली रवाना

अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान से रवाना हो गए। सबसे पहले वो बायरोड आयोजन स्थल से हेलीपेड तक पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर में बैठकर बोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।