भोपाल में पुलिस के पास ठोस प्लान नहीं:ये बैरिकेड्स मनमर्जी के- बिना सूचना कर देते हैं कहीं भी रास्ता बंद नतीजा, लोगों को 10-12 किमी तक लगाना पड़ रहा है चक्कर
150 से ज्यादा स्थानो पर लगे हैं बैरिकेड्स, एंबुलेंस के ड्राइवर भी होते रहते हैं परेशानकॉलोनियों और मोहल्लों में घुस रहे वाहन चालकों से इलाकों में संक्रमण का खतरा
कोरोना कर्फ्यू में आवाजाही कम करने के लिए पुलिस ने 150 से ज्यादा स्थानों पर बैरिकेड्स लगा रखे हैं। लेकिन ये बैरिकेड्स पुलिस की मनमर्जी के हो गए हैं। अफसर अपनी मनमर्जी से मुख्य सड़कों को कभी भी आवागमन के लिए बंद कर देते हैं। जिस कारण वाहनों को कॉलोनी और मोहल्लों के रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। इन इलाकों में भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कुछ कॉलोनीवासियों ने रास्ते आमजन के लिए बंद कर वहां बोर्ड तक लगा दिए हैं।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने आउट समेत करीब 150 पाइंट पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर रखे हैं। इसके बाद भी वाहनों का दबाव कम नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में समय तो लग ही रहा है साथ ...