
काेराेना संक्रमित की डेड बॉडी जलाने में कोविड गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां, प्रशासन ने लोगों को अपने हाल पर छाेड़ा
रांची में कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा की जा रही सारी व्यवस्था फेल हाे रही है। हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में असफल होने के बाद अब कोरोना से मरने वालों का दाह संस्कार कराने में भी निगम-प्रशासन फेल हाे गया है।
मृतक के परिजनों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। इस कारण अंतिम संस्कार भी बिना कोविड गाइडलाइन के हाे रहे हैं। परिजन संक्रमित शव के प्लास्टिक बैग की चेन खोलकर मृतक के मुंह में गंगाजल और पानी दे रहे हैं। एंबुलेंस से शव उतारने के समय सभी लोग PPE किट भी नहीं पहन रहे हैं।
लगातार तीसरे दिन शवों का सैकड़ा पार
रविवार को रिकार्ड 116 शवों का दाह संस्कार हुआ था। सोमवार को 104 व मंगलवार को 115 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। 68 संक्रमित थे।