चलती कार में लगी आग बालक की मौत
गंजबासौदा| नगर से सस्ते ग्राम हतोड़ा के पास देर रात अचानक एक ओमनी वेन में आग लग गयी अचानक आग लग जाने के कारण उसमें सवार एक ही परिवार के करीब 8 सदस्यों में से एक महिला प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। उसके करीब 2 साल के पुत्र संदीप की वेन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य आग चपेट में आने से झुलस गए। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर वें में लगी आग को बुझाया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुचाया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औषधीय तेल बेचने का कारोबार करने ग्वालियर निवासी अजय सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ मंडी बामोरा के साप्ताहिक हाट बाजार करके बासौदा लौट रहे थे। वें में उनके साथ सूरत सिंह, सुरेश सिंह, राहुल सिंह, संजना, लखन, और उसकी भाभी प्रीति बैठी हुई थी। तभी वैन में अचानक आग लग गई। इससे अजय सिंह ...