
क्राइस्टचर्च। क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुयी गोलीवारी में 50 से अधिक लोगो की मौत हुयी थी मरने वालो में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं इन नागरिको की पहचान भी कर ली गयी हैं इन 5 भारतीयों के नाम महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, एंसी अली और उजबेर कादिर न्यूजीलैंड में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी है। इनमे केरल की रहने वाली एंसी अली (25) फायरिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई थी। शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एंसी क्राइस्टचर्च में रहकर पोस्ट ग्रैजुएशन कर रही थी, जबकि उसके पति अब्दुल नासर वहां काम करते हैं। पति-पत्नी पिछले साल ही न्यूजीलैंड गए थे। न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में हमला करने वाले ब्रेंटन टैरंट के मन में भारत समेत कई देशों के प्रवासियों के लिए काफी घृणा है। प्रधानमंत्री कार्यालय को प्राप्त हुए उसके “मेनीफेस्टो” से यह जानकारी मिली है। इसमें उसने भारतीयों समेत प्रवासियों को “घुसपैठिया” करार दिया है। बता दी की ब्रेंटन टैरंट को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हैं हमले के दौरान आरोपी ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये हमले को लाइव किया था जिसका विडियो तेजी से वायरल हो गया था