
विदिशा | होमलोन की किश्त नहीं चुकाने पर फायनेंस कंपनी द्वारा मकान पर बंधक होने की सूचना चस्पा करने से दुखी एक मजदूर ने फांसी लगा ली। शुक्रवार को विदिशा की राजा भैया कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद परिजनों और परिचितों ने कंपनी के कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा भैया कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय राजेश पलिया ने चार लाख रुपए का होम लोन लिया था। फाइनेंस कार्पोरेशन के प्रबंधन द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने से त्रस्त होकर राजेश पलिया ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शुक्रवार को मृतक के शव का पीएम होने के बाद उग्र प्रदर्शन किया। परिजनों ने फाइनेंस कार्पोरेशन की ब्रांच के बाहर मृतक का शव रखकर करीब एक घंटे तक विरोध करते हुए कंपनी के खिलाफ लिखित में शिकायत कर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार द्वारा मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। विवाद बढ़ता देख फाइनेंस ब्रांच का पूरा स्टॉफ मौके से भाग निकला। बताया जा रहा हैं की मृतक राजेश पलिया ने 4 साल पहले इंडिया शेल्टर फायनेंस कंपनी से 4 लाख रुपए होम लोन लिया था। राजेश मजदूरी कर हर माह करीब 6 हजार रुपए किश्त चुकाता था । तीन साल में 2 लाख रुपए से ज्यादा कर्ज चुका दिया था। एक साल पहले राजेश सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जिस कारण से राजेश कई माह से किश्त नहीं चुका पाया। राजेश ने उस समय इलाज कराने और किश्त चुकाने के लिए अपने मित्र से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसके बदले उसका मित्र ब्याज सहित साढ़े तीन लाख रुपए चुकाने का दबाव डाल रहा था । वहीं कंपनी कर्मचारी भी 7 लाख रुपए से ज्यादा कर्ज बकाया बताकर किस्त जमा करने के लिए दबाव डाल रहे थे जिससे परेशान होकर राजेश ने फासी लगा ली ।