
नटेरन | अंडियाखुर्द में एक विवाहित महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है महिला की पहचान 35 वर्षीय जूली शर्मा निवासी विदिशा के रूप में हुयी हैं वह अपने ससुराल अंडियाखुर्द में होली मनाने आई थी मृतका के के दो बच्चे हैं जो की विदिशा में रहकर पढाई कर रहे हैं मृतका के पति ने बताया की वह घर के बाहर पड़ोसी के यहां बैठे हुए थे तभी उन्होंने ऊपर के कमरे से धुंआ उठता देखा तो दौड़ लगाई। कमरा अंदर से बंद था दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक जूली पूरी तरह जल चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिय अस्पताल भिजवा दिया|