
ग्वालियर | वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की सड़क हादसे में मौत हो गयी हैं मृतक का परिवार कार से वृंदावन से अपने घर जा रहा था तभी हाईवे पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। तुरंत घायलों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया। टक्कर के बाद लोग कार में ही फसे रह गए थे, जिन्हें गाड़ी काटकर निकाला गया। मृतकों में पिता व मासूम बेटा और बेटी शामिल हैं। मोहन थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुए हादसे में इसी परिवार के 4 लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया पुलिस में मौके पर पहुचकर जाँच शुरू कर दी हैं