अभी-अभी बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत 8 घायल, मचा हड़कंप
जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि, सुबह की आरती के बाद अचानक क्षेत्र में हुई तेज बारिश के दौरान टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठे हो गए थे। इसी दौरान अचानक टेंट का एक हिस्सा ढह गया, जिससे ये दुखद घटना घटी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
टेंट गिरने से यूपी से आए इस श्रद्धालु की मौत (Photo Source- Patrika)
ऐसे में प्रशासन के बचाव दल ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजना शुरु कर दिया है। जहां उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद...