
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
ऐसे में प्रशासन के बचाव दल ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजना शुरु कर दिया है। जहां उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
यूपी से आया था परिवार
मृतक के परिजन राजेश कुमार कौशल ने बताया कि, वे उत्तर प्रदेश में अयोध्या के पास चौरी सिकंदरपुर जिला बस्ती के रहने वाले हैं ओर इस घटना में राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल उम्र 50 वर्षीय का मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, यूपी निवासी 6 लोगों के परिवार के सदस्य कार में सवार होकर बुधवार रात को ही बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर पंडित शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे।
बुजुर्ग की मौत, परिवार के ही 4 अन्य घायल
राजेश ने बताया कि, टेंट से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं।