Monday, September 1

शेफाली जरीवाला की मौत में नया ट्विस्ट! Low BP होना बताया जा रहा मौत का कारण

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला ने महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पहले कहा जा रहा था कि शुक्रवार की रात शेफाली को हार्ट अटैक आया था और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई, अब शेफाली की मौत के लगभग 72 घंटे बाद पुलिस ने प्रारंभिक परीक्षण रिपोर्ट में नया खुलासा किया है। रविवार को पुलिस ने बताया है कि बीवी में गिरावट के कारण उन्हें घर पर बेहोशी छाई और अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

क्या बीपी लो किसी की जान ले सकता है? दरअसल, रविवार को अंबोली पुलिस द्वारा प्राप्त प्रारंभिक परीक्षण रिपोर्ट खुलासा हुआ है। दरअसल, भारतीय न्याय संहिता के अनुसार एक फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई थी, जो मौत के कारण का पता लगाने के लिए सक्षम होती है। ऐसे में अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “डॉक्टरों को शक है कि मौत का कारण शेफाली जरीवाला का बीपी कम होना है।” एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें उसके फ्लैट में एंटी-एजिंग/स्किन ग्लो टैबलेट वाले दो बॉक्स मिले थे जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन की गोलियां थीं।”

पुलिस के अनुसार, शेफाली ने रविवार को अपने घर पर सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था। उन्होंने पूरा दिन कुछ नहीं खाया था। वहीं शेफाली के पति पराग ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले बनाया गया खाना खाने के बाद ही शेफाली बेहोश हो गईं थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया था।

बता दें, शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात मुंबई में निधन हो गया। ‘कांटा लगा’ स्टार को उनके पति पराग त्यागी और तीन करीबी लोगों द्वारा मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर शेफाली की मौत को लेकर कई बयान और खुलासे हो रहे हैं। वहीं, पुलिस फिलहाल शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसी के बाद पता चल पाएगा कि आखिर शेफाली की मौत कैसे हुई थी।