चुनाव से पहले तस्करों के पास मिला पिस्टल की बड़ी खेप
खंडवा. आचार संहिता प्रभारी होने के बाद पुलिस की नजर से बचकर तस्करों का एक गिरोह पिस्टल की खेप लेकर सप्लाई करने जा रहा है। मुखबिर से खबर मिली तो कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से 10 पिस्टल, दो कारतूस और बिना नंबर की एक मोटर साइकिल जब्त की गई है। शुक्रवार की सुबह गिरफ्त में आए इस गिरोह की हरकत का खुलासा एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने किया है।
एएसपी अलावा ने बताया, एसपी विवेक सिंह ने पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत सीएसपी पूनमचंद्र यादव के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जसवाड़ी के पास पकड़े तस्कर
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को थाना कोतवाली की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति एक काले रंग की होंडा शाईन मोटर सा...










