जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड में एक आतंकवादी को मार गिराया है। यह मुठभेड़ कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में मुठभेड़ गत वीरवार देर रात से चल रही है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की। इस मुठभेड में एक आतंकी ढ़ेर कर दिया। मारा गया आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) का बताया जा रहा है। इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। एहतियातन यातायात के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
अन्य आतंकियों की तलाशी
कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह ट्वीट कर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए लिखा, प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम का एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा अधिकारी काम पर हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस ने दक्षिण कश्मीर जिले के खांडीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के बाद एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी की इसके बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ को मार गिराया।
घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए हैं जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। अधिकांश ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं।
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को किया था गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि एक हाइब्रिड आतंकवादी और एक आतंकवादी सहयोगी सहित लश्कर के दो आतंकवादी कश्मीर में गिरफ्तार किए गए।