पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहाँ यात्रियों से भरी वैन खाई में जा रही जिसमें स्वर 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्चा इस हादसे में घायल हुआ है। ये घटना बुधवार सुबह की है। यहाँ पाकिस्तान के झोब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही वैन खाई में जा गिरी। पकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिला उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वैन लगभग 23 यात्रियों से भरी थी और ये लोरलाई से झोब के लिए रवाना हुई थी।
जिला उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम ने आगे जानकारी देते हुए कहा, “वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया। इस दुर्घटना में वें में सवार 22 यात्रियों मौत हो गई है और एक बच्चा घायल हुआ है।”
बता दें कि अख्तरजई एक आदिवासी इलाका है और ये जहॉब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू का काम शुरू किया गया।
रेस्क्यू 1122 अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक नाबालिग लड़का घायल हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी मृत यात्रियों के शवों को किल्ला सैफुल्ला जिला मुख्यालय अस्पताल में भेज दिया गया है। जिन 22 लोगों की मौत हुई हैं उनमें पांच बच्चे, पांच महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।
इलाके के डीसी ने कहा कि इलाके में स्थित अस्पतालों में आपातकाल लगा दिया गया था । करीब 1 बजे राहत बचाव कार्य पूरा हो सका है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने मृतकों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों को पर्याप्त मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इस हादसे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दुख जताया है।