भारत-पाक तनाव के बीच चीन ने तेज की जासूसी गतिविधियां, भारत की हर सैन्य हरकत पर पैनी नजर
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर जारी तनाव और हालिया सैन्य टकराव चीन के लिए एक महत्वपूर्ण खुफिया अवसर बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन इस संघर्ष के जरिए भारत की सैन्य क्षमताओं, मिसाइल प्रणाली, वायु रक्षा और युद्ध रणनीतियों पर बारीकी से नजर रख रहा है।
सीमा और समुद्र से निगरानी
सिंगापुर के सुरक्षा विश्लेषक अलेक्जेंडर नील का कहना है, यह चीन की सीमाओं के पास एक दुर्लभ खुफिया अवसर है, जिसमें उसका एक संभावित रणनीतिक प्रतिद्वंदी (भारत) शामिल है। चीन की सैन्य क्षमताएं अब इस स्तर पर पहुंच चुकी हैं कि वह भारत की हर गतिविधि को रियल टाइम में मॉनिटर कर सकता है – चाहे वो हिमालयी सीमा हो, हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की हलचल या फिर अंतरिक्ष के जरिए निगरानी।
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों में चीन की मौजूदगी
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने चीन निर्मित जे-10 लड़ाकू विमानों का इस्तेमा...










