Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा-एक रात ही में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े
बासौदा। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उनके बुलंद हौसलों का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सोमवार-मंगलवार की रात पचमा बाइपास इलाके में पांच घरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया और दस्तक देकर दरवाजा खुलवाया और बेखौफ तरीके से अपना परिचय दिया और दरवाजा खोलने वाले के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक रात में हुए इस उत्पात से नाराज बस्ती के लोगों ने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत की व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की।
इधर भी बोला धावा : मंगलवार को पचमा बायपास रोड स्थित नामदेव कालोनी निवासी अजबसिंह रघुवंशी के मकान के ताले तोड़े, गेट तोड़ा और चोरी का प्रयास किया। इसी तरह हरगोविंद शर्मा के मकान के भी ताले तोड़ दिए गए। सुनील पंथी के मकान के ताले तोड़े। वहीं मुन्नालाल साहू के मकान का ताला और गेट तोड़कर बदमाश फरार हो गए।
नहीं हुआ पुरानी चोरियों का खुलासा
पिछले ...