

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनके अंदरूनी सुरक्षा घेरे में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट और एसपीजी के कमांडो साथ में रहेंगे। अमेरिकी टीम ने मंगलवार को राजपथ के उस इलाके का मुआयना किया, जहां गणतंत्र दिवस की परेड के समय वीआईपी बैठेंगे। कंट्रोल रूम को भी देखा जहां से पूरी दिल्ली पर नजर रखी जाएगी। भारत इस कंट्रोल रूम में अमेरिकी अफसरों को भी बैठने की जगह देने को तैयार हो गया है।
अमेरिकी सुरक्षा टीम ने दिल्ली के आइटीसी मौर्या होटल में एक मल्टी फ्रीक्वेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। बराक और मिशेल ओबामा इसी होटल में ठहरेंगे। इस होटल के चारों तरफ सुरक्षा बलों की घेराबंदी है। हर तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय उद्योगपतियों से भी मिलेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओबामा के साथ आए अमेरिकी उद्योगपतियों के दल से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, ओबामा 25 जनवरी को आएंगे।
>राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल होंगे। राजघाट जाएंगे।
>प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे।
>मिशेल बेटियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में जाएंगी।
>मोदी-ओबामा भारतीय-अमेरिकी सीईओ की राउंडटेबल बैठक में जाएंगे।
>राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के डिनर में शामिल होंगे ओबामा।