Monday, September 22

भारत यात्रा के दौरान बड़ी कंपनियों के CEO से मिलेंगे ओबामा-

betwaanchal news
betwaanchal news

 

betwaanchal news
betwaanchal news

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनके अंदरूनी सुरक्षा घेरे में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट और एसपीजी के कमांडो साथ में रहेंगे। अमेरिकी टीम ने मंगलवार को राजपथ के उस इलाके का मुआयना किया, जहां गणतंत्र दिवस की परेड के समय वीआईपी बैठेंगे। कंट्रोल रूम को भी देखा जहां से पूरी दिल्ली पर नजर रखी जाएगी। भारत इस कंट्रोल रूम में अमेरिकी अफसरों को भी बैठने की जगह देने को तैयार हो गया है।

अमेरिकी सुरक्षा टीम ने दिल्ली के आइटीसी  मौर्या होटल में एक मल्टी फ्रीक्वेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। बराक और मिशेल ओबामा इसी होटल में ठहरेंगे। इस होटल के चारों तरफ सुरक्षा बलों की घेराबंदी है। हर तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय उद्योगपतियों से भी मिलेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओबामा के साथ आए अमेरिकी उद्योगपतियों के दल से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, ओबामा 25 जनवरी को आएंगे।

 कब क्या करेंगे ओबामा

25 जनवरी
>ओबामा परिवार सहित दिल्ली आएंगे।
>राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल होंगे। राजघाट जाएंगे।
>प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे।
>मिशेल बेटियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में जाएंगी।
26 जनवरी
>गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे।
>मोदी-ओबामा भारतीय-अमेरिकी सीईओ की राउंडटेबल बैठक में जाएंगे।
>राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के डिनर में शामिल होंगे ओबामा।
27 जनवरी- 
>सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ओबामा “भारत और अमेरिका : दोनों मिलकर करेंगे भविष्य का >निर्माण’ विषय पर बोलेंगे।
>आगरा जाकर ताजमहल देखेंगे।
>टाउनहॉल कार्यक्रम में जाएंगे।
>अमेरिका वापस जाएंगे। courtesy bhaskar