Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
सीनियर नेताओं से नाराज हैं राहुल गांधी–दिग्विजय
नई दिल्ली
बजट सत्र और कांग्रेस के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध से ठीक पहले छुट्टी लेने वाले राहुल गांधी पार्टी के सीनियर नेताओं से नाराज हैं । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने स्वीकार किया है कि राहुल अपने आइडियाज का विरोध करने वाले पार्टी के पुराने नेताओं से गुस्सा हैं। सिंह के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल खासतौर पर उन नेताओं से नाराज हैं, जो पार्टी को लोकतांत्रिक बनाने की उनकी कोशिश का विरोध कर रहे हैं।
सीनियर कांग्रेसी नेता और राहुल के करीबी दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि पार्टी में कई मामलों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल एकमत नहीं होते हैं । उनका कहना था कि मां-बेटे के बीच काफी अच्छी समझदारी है, पर उऩके बीच पीढ़ीगत अंतर भी हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पार्टी के कई सीनियर नेता सोनिया गांधी को राहुल के खिलाफ प्रभावित करने में सफल रहे हैं ।
दिग्विजय ने कहा...