Monday, September 22

MP BUDGET-महिलाओं को मिलेगा फ्री ड्राइविंग लाइसेंस

budget_1424844664भोपाल। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया। वित्त मंत्री जयंत मलैया का यह दूसरा बजट और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में यह 10वां बजट है। बजट पिछले साल की तुलना में करीब 20 हजार करोड़ अधिक ( 1 लाख 31 हजार 199 करोड़ रुपए का बजट) है।बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री मलैया ने कहा कि, वर्ष 2015-16 का बजट पेश करते हुए मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं। यह बजट विकास का आधार है और सामाजिक सरोकार ही इसकी पहचान है। उन्होंने आगे कहा कि, मेरी कोशिश यह नहीं है कि मैं किसी से बेहतर करूं। मेरी कोशिश तो यह है कि मैं किसी के लिए बेहतर करूं।

कांग्रेस ने बताया माफियाओं का बजट
भाजपा सरकार का बजट विभिन्न तरह के माफियाओं का बजट है। बजट में प्रदेश की असुरक्षित महिलाअों की सुरक्षा और हितों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। रेत, गिट्टी महंगी करके गरीबों के मकान बनाने का सपना तोड़ दिया है। मेरे हिसाब से कुल मिलाकर यह आमजन का बजट नहीं है।
केके मिश्रा, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता