Monday, September 22

इंदौर में लोकायुक्त द्वारा एक हवलदार के घर पर करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का खुलासा

Constableइंदौर

मध्य प्रदेश में एक हवलदार के पास आय से अधिक करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त द्वारा इंदौर में आबकारी विभाग के हवलदार रामचंद्र जायसवाल के घर पर दी गई दबिश में उनके पास से करोड़ों की संपत्ति का पता चला है।

लोकायुक्त ने शिकायत के आधार पर मंगलवार को जायसवाल के सुदामा नगर स्थित घर सहित कई अन्य स्थानों पर एक साथ दबिश की। प्रारंभिक जांच में ही जायसवाल के पास अकूत संपत्ति होने का पता चला है, जिसमें उनके कई मकान और एक दुकान शामिल है। इसके साथ ही जायसवाल के घर से नकद राशि भी बरामद की गई है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि जांच में हवलदार के पास मकान, होटल, ट्रेडिंग कंपनी सहित आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी प्राप्त हुई है