Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
अब तक छप्पन-2 मूवी रिव्यू
कलाकारनाना पाटेकर, गुल पनाग, विक्रम गोखले, गोविंद नामदेव, आशुतोष राणा, मोहन आगाशे और राज जुत्शी
निर्देशकएजाज गुलाब
ऐसा कम ही हुआ है जब बॉक्स ऑफिस पर किसी हिट फिल्म का सिक्वल बनने में ग्यारह साल का लंबा वक्त लग गया हो। इसे भी संयोग ही कहा जाएगा कि राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी नाना पाटेकर स्टारर इस फिल्म का पार्ट वन भी 27 फरवरी को रिलीज हुआ था, और अब इसका सिक्वल भी सिनेमा के पर्दे पर ठीक इसी तारीख पर पहुंचा है। जहां रामू के निर्देशन में बनी फिल्म की अवधि करीब ढाई घंटे की रही, वहीं यंग डायरेक्टर एजाज गुलाब ने फिल्म के सिक्वल को पौने दो घंटे में ही समेट दिया।
काफी लंबे अर्से बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बेहद संजीदा नाना पाटेकर ने एक बार फिर अपनी ऐक्टिंग की छाप छोड़ी है। इस बार भी नाना ने एनकाउंटर स्पेाशलिस्ट कॉप साधु आगाशे का किरदार निभाया है। करीब चौंसठ साल के नाना ने इस फिल्म मे...