Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
लौट आए लापता “पुतिन”
सेंट पीटर्सबर्ग
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने अपने दस दिनों तक रहस्यमयी तरीके से गायब रहने की बात को अफवाह करार दिया है। पुतिन पिछले 10 दिन से गायब थे और दुनियाभर में उनकी सेहत वगैरह को लेकर काफी खबरें चल रही थीं।
पुतिन ने सोमवार को इन सारी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि ये नहीं होंगी तो हम बोर हो जाएंगी। किरगिजस्तान के राष्ट्रपति अलमाजबेक अतंबायेव से उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग के नजदीक कॉन्सटैन्टिनोव पैलेस में मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'अगर अफवाहें न होतीं तो हम बोर हो जाते।'
पुतिन के गायब होने का सवाल तब खड़ा हुआ, जब पुतिन ने अचानक से कजाखस्तान की यात्रा रद्द कर दी और एक अन्य देश के प्रतिनिधियों के साथ किसी संधि को लेकर होने वाली मीटिंग भी टाल दी। असामान्य बात यह रही कि वह रूस की आंतरिक खुफिया सेवा (FSB) के टॉप अफसरों की सालाना बैठक से भी गायब रहे।
गौरतलब है कि इससे पह...









