शिवपुरी. करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा में दो साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने रेप कर दिया। रेप के बाद करैरा थाना पहुंचे परिजन को पुलिस कार्रवाई के नाम पर चार घंटे तक इधर-उधर घुमाती रही। उधर पीड़िता पुलिस थाने में ही ब्लीडिंग व दर्द से कराहती रही। रात साढ़े नौ बजे पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को गंभीर हालत में पीड़िता को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।गौरतलब है कि करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा में रहने वाले पृथ्वीराज कोली (45) अपने पड़ोस में रहने वाली दो साल की मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने घर ले गया। यहां पृथ्वीराज ने मासूम के साथ रेप कर दिया। रेप के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के बाद रेप पीड़ित को लेकर परिजन 3.30 बजे अमोला थाने पहुंचेहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लड़की के परिजन को यह कहते हुए करैरा थाने भेज दिया कि घटनास्थल हमारी सीमा क्षेत्र में नहीं है। पीड़िता को लेकर पिता दौड़ते-दौड़ते करैरा थाने पहुंचा। अमोला थाना पुलिस रात आठ बजे तक पीड़िता के परिजन को कार्रवाई के नाम पर इधर-उधर घुमाती रही। इस दौरान रेप पीड़िता ब्लीडिंग व दर्द से चार घंटे तक थाना परिसर में ही कराहती रही। रात साढ़े नौ बजे उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अत्यधिक ब्लीडिंग से उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सोमवार को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
मैं कुछ नहीं बोलूंगा। आप एसपी साहब से पूछ लीजिए।
केडी आर्य, थाना प्रभारी करैरा
रविवार को कोई भी रेप पीड़ित मासूम इलाज के लिए नहीं लाई गई।
एनएस चौहान, बीएमओ करैरा
रेप पीड़ित मासूम का पुलिस ने करैरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया था। हमने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के इलाज में देरी क्यों हुई, इस बारे में अस्पताल प्रबंधन ही कुछ बता सकता है।
एमएल छारी, एसपी शिवपुरी