Tuesday, September 23

बेंगलुरु/रायपुर-आईएएस अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत

DK-raviबेंगलुरु/रायपुर
बालू माफिया के खिलाफ मोर्चा और टैक्स फ्रॉड का खुलासा करनेवाले आईएएस अधिकारी की संदिग्ध हालात में उनके सेंट जॉन्स वुड अपार्टमेंट कोरामंगला में पंखे से टंगी लाश पाई जाने से सनसनी फैल गई है।

डीके रवि 2009 बैच के आईएएस अधिकारी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरगुडा गांव के करीब नक्सलियों ने एएसआई महेश्वर देवांगन को डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोमवार को ही वह छुट्टी से लौटा था।