Uncategorized, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                चीन के इंजीनियरों का कमाल, 19 दिन में बनाई 57 मंजिला इमारत
                    बीजिंग। चीन के इंजीनियरों ने कमाल किया है। हुनान प्रांत में प्रीफैब कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 57 मंजिला गगनचुंबी इमारत को महज 19 दिन में खड़ा कर दिया है। चांगशा में बनी इस बिल्डिंग की रोजाना तीन मंजिलों का निर्माण किया गया। इस बिल्डिंग में 800 अपार्टमेंट होंगे।
इमारत बनाने के लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रकों में सामान मंगाया गया। इसमें क्वाड्रापल थिक ग्लास का उपयोग किया गया है। यह इमारत पर्यावरण के मानकों पर खरी है। इमारत में पहले 220 माले बनाने की तैयारी थी पर पास में हवाईअड्डा होने के कारण इसकी ऊंचाई कम कर दी गई। कुछ समय पहले चांगशा में ही एक 30 मंजिला इमारत 15 दिनों में बनी थी।
इस बिल्डिंग में 4000 लोगों के लिए ऑफिस स्पेस और 800 परिवार रह सकते हैं। कंपनी का दावा है कि बिल्डिंग पर्यावरणीय मानकों पर पूरी तरह खरी उतरी है। चीन में वायु प्रदूषण बड़ी समस्या है और बिल्डिंग निर्माण में भी इसका ध्य...                
                
            









