Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने रविवार काे12 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया
विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने रविवार काे12 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। पिछले साल की तुलना में इस रिजल्ट ने थोड़ी राहत दी है। 12वीं में जिले का परफॉरमेंस पिछले साल से 3.83 फीसदी ज्यादा रहा। इस साल रिजल्ट 73.89 फीसदी रहा जबकि पिछले साल 70.06 फीसदी था।
एक्सीलेंस स्कूल के कृषि संकाय के विशाल जाट ने अपनी संकाय में प्रदेश की मेरिट में दूसरा स्थान पाया। इस साल 79.02 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं वहीं 69.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट आने के पहले छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ने लगी थीं लेकिन जैसे ही रिजल्ट आया उनके चेहरे पर खुशियां साफ झलकने लगीं। इस बार जिले की मेरिट में गंजबासौदा के रवि दांगी, कामेश और विदिशा के सरस्वती शिशु मंदिर तलैया के कुलदीपसिंह राजपूत ने अपना स्थान बनाया।
पिछले वर्ष से 3.83 फीसदी अधिक हुए पास : इस वर्ष कक्षा 12वीं में पिछले साल से बेहतर परीक्षा परिणाम रहा...










