Wednesday, September 24

विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने रविवार काे12 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया

1विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने रविवार काे12 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। पिछले साल की तुलना में इस रिजल्ट ने थोड़ी राहत दी है। 12वीं में जिले का परफॉरमेंस पिछले साल से 3.83 फीसदी ज्यादा रहा। इस साल रिजल्ट 73.89 फीसदी रहा जबकि पिछले साल 70.06 फीसदी था।

एक्सीलेंस स्कूल के कृषि संकाय के विशाल जाट ने अपनी संकाय में प्रदेश की मेरिट में दूसरा स्थान पाया। इस साल 79.02 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं वहीं 69.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट आने के पहले छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ने लगी थीं लेकिन जैसे ही रिजल्ट आया उनके चेहरे पर खुशियां साफ झलकने लगीं। इस बार जिले की मेरिट में गंजबासौदा के रवि दांगी, कामेश और विदिशा के सरस्वती शिशु मंदिर तलैया के कुलदीपसिंह राजपूत ने अपना स्थान बनाया।

पिछले वर्ष से 3.83 फीसदी अधिक हुए पास : इस वर्ष कक्षा 12वीं में पिछले साल से बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है। पिछले वर्ष जहां 70.06 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे, वहीं इस वर्ष कुल 73.89 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष से कुल 3.83 फीसदी अधिक परीक्षार्थी पास हुए हैं। हालांकि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में सम्मलित हुए परीक्षार्थियों में से 3 छात्राओं एवं 1 छात्र का परीक्षा परिणाम कुछ कारणों से रुका हुआ है।

बेहतर रहा रिजल्ट : पिछले साल की तुलना में 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा है। एक छात्र ने प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाया है। अगले साल इससे बेहतर रिजल्ट की कोशिश करेंगे।- एचएन नेमा, डीईओ विदिशा।
प्रायवेट विद्यार्थियों का रहानिराशाजनक परिणाम : प्रायवेट परीक्षा में परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा है। प्रायवेट परीक्षा में कुल 32.01 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। इसमें छात्र जहां 32.01 प्रतिशत पास हुए हैं, वहीं छात्राएं भी कुल 32.01 फीसदी पास हुई हैं। प्रायवेट तौर पर 12वीं की परीक्षा में सम्मलित हुए 4996 परीक्षार्थियों में से 2455 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इनमें पूरक कुल 934 परीक्षार्थियों की आई है।