Tuesday, September 23

गंजबासौदा। नौलखी स्थित बेतवा घाट को पर्यटन स्थल बनाने नपा ने शासन को भेजा प्रस्ताव

1_1431313813 (1)गंजबासौदा। नौलखी स्थित बेतवा घाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए नपा ने दस करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को दो विकल्पों के साथ भेजा है। नौलखी को पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन विकास निगम राशि दे या शासन। बेतवा के नौलखी घाट पर नपा पांच साल पहले चालीस लाख रुपए खर्च कर चुकी है। घाट निर्माण के बाद आगे का विकास आज भी अटका हुआ है।

इस बार नपा ने नौलखी मंदिर सहित बेतवा नदी को जोड़कर नया प्रोजेक्ट बनाया है। उसे स्वीकृति के लिए दो स्तर पर भेजा गया है। पहला पर्यटन निगम को, दूसरा नगरीय प्रशासन विभाग के माध्यम से शासन को। ताकि उसे कहीं न कहीं किसी न किसी जगह से स्वीकृति मिल सके।

तीन करोड़ रुपए का सीसी व नाला निर्माण का प्रस्ताव : राजेंद्र नगर से बेतवा नौलखी घाट की दूरी तीन किलोमीटर से अधिक है। मार्ग पर सीसी और नाले का निर्माण कराने के लिए तीन करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। बेतवा नौलखी घाट तक पहुंचने के लिए पहले मार्ग जरुरी है। इससे दो फायदे होंगे। नागरिकों का खिंचाव बेतवा नौलखी घाट की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही नपा की जलयोजना के लिए रास्ते की समस्या समाप्त हो जाएगी।