Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, गंजबासौदा, देश विदेश, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, विविध, सिरोंज
चीन को दिया जा चुका है क्लियर मैसेज—राजनाथ
श्रीनगर. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों के दौरे पर पहुंचे हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने सांबा सेक्टर में आईटीबीपी कैंप में नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लियर मैसेज दे दिया है कि सभी विवादित मुद्दों के साथ बॉर्डर इश्यू सुलझाने से ही दोनों देशों के बीच संबंध मधुर होंगे।'' ITBP के जवान इंडो-चीन बॉर्डर पर 3488 किलोमीटर तक तैनात हैं। बता दें कि होम मिनिस्टर बॉर्डर इलाकों के तीन दिनों के दौरे पर हैं।
क्या कहा राजनाथ ने?
* होम मिनिस्टर ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ मिलकर शांति से रहना चाहता है।
* भारत-चीन बॉर्डर पर सड़क और टेलिकॉम कनेक्टिविटी का इश्यू रहा है। हम नई सड़कें बना रहे हैं। ताकि कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके।
* ITBP के जवान जिस 3488 किमी बॉर्डर पर तैनात है, वहां तैनाती सबसे कठिन हैं।
...









