त्रिपुरा में शपथग्रहण: बिप्लब बने सीएम; मोदी बोले- इस चुनाव का जिक्र होता रहेगा
अगरतला.बिप्लब देब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली। खास बात ये है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व सीएम माणिक सरकार भी मौजूद रहे। उनके अलावा एलके. आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद हैं। यहां 25 साल तक लेफ्ट फ्रंट की सरकार रही है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने कहा- भारत के इतिहास में कुछ चुनावों का जिक्र आज भी किया जाता है। 2018 का त्रिपुरा विधानसभा चुनाव भी इसी श्रेणी में आता है। लोग इसका जिक्र करते रहेंगे।
कुल कितने मंत्री - बिप्लब देब त्रिपुरा के सबसे युवा (48) सीएम हैं। बिप्लब के अलावा सात और विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से बीजेपी के पांच और आईपीएफटी के दो मंत्री हैं। आईपीएफटी के चीफ एनसी. देबबर्मन भी मंत्री बनाए गए हैं।
कौन हैं त्रिपुरा के नए सीएम बिप्लब देब? - 48 साल के बिप्लब...
