Wednesday, November 5

राजधानी समाचार

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-कांकेर जिले की सरहद पर मुठभेड़ में पुलिस फोर्स ने 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया।
अपराध जगत, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय, हादसा

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-कांकेर जिले की सरहद पर मुठभेड़ में पुलिस फोर्स ने 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया।

अबूझमाड़ इलाके में 29 अगस्त को नक्सलियों में साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हुई 3 महिला नक्सलियों पर 18 लाख रुपए का इनाम था। अबूझमाड़ इलाके में 72 घंटे तक ऑपरेशन के बाद शुक्रवार की देर शाम सुरक्षा बल के जवान जिला मुख्यालय वापस आ गए है। गौरतलब है कि 27 अगस्त को जिला नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत उत्तर-बस्तर डिवीजन एवं कम्पनी नम्बर 5 के बड़े कैडर के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था। इस अभियान के दौरान 29 अगस्त को प्रातः करीबन 8 बजे (Naxal Encounter) से उत्तर बस्तर डिवीजन क्षेत्रान्तर्गत नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 3 महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली सहित 303 रायफल 1, 315 राइफल 2, बीजीएल लॉन्चर 1, एक भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया।...
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की अधिसूचना के मुताबिक यूपीएससी अब ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ पोर्टल पर पंजीकरण के समय और परीक्षा के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों की पहचान का सत्यापन आधार के माध्यम से करेगा।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की अधिसूचना के मुताबिक यूपीएससी अब ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ पोर्टल पर पंजीकरण के समय और परीक्षा के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों की पहचान का सत्यापन आधार के माध्यम से करेगा।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की भर्तियों में फर्जीवाड़ा रोकने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला किया है। पहली बार यूपीएससी को पंजीकरण के साथ परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान स्वैच्छिक आधार पर अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण की मंजूरी दी गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की अधिसूचना के मुताबिक यूपीएससी अब ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ पोर्टल पर पंजीकरण के समय और परीक्षा के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों की पहचान का सत्यापन आधार के माध्यम से करेगा। अभ्यर्थियों के पास आधार सत्यापन के लिए हां या न का विकल्प होगा। आयोग आधार (वित्तीय, अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 के नियमों और विनियमों के साथ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के निर्देशों का पालन करेगा। आधार यूआइडीएआइ की ओर से सभी पात्र ना...
छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में सदस्यता अभियान 2024 के लिए समिति की बैठक हुई
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में सदस्यता अभियान 2024 के लिए समिति की बैठक हुई

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में 30 अगस्त को प्रदेश सदस्यता अभियान समिति की बैठक हुई। इस बैठक में 2 सितंबर से प्रारंभ हो रहे सदस्यता अभियान के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव व भरतलाल वर्मा, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव, रायपुर संभाग सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही, महासमुंद से लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, डॉ. नवीन मार्कंडेय और राजा पांडेय शामिल हुए।...
कई दिनों से बहुत भारी बारिश से उत्पन्न स्थितियों का सामना कर रहे गुजरात में अब असना चक्रवात का खतरा मंडराया है।
Life Style, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

कई दिनों से बहुत भारी बारिश से उत्पन्न स्थितियों का सामना कर रहे गुजरात में अब असना चक्रवात का खतरा मंडराया है।

कई दिनों से बहुत भारी बारिश से उत्पन्न स्थितियों का सामना कर रहे गुजरात में अब असना चक्रवात का खतरा मंडराया है। आगामी कुछ दिनों में सौराष्ट्र और कच्छ समेत राज्य के विविध भागों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कच्छ-सौराष्ट्र, उत्तर पूर्वी अरब सागर और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों पर बना गहरा दबाव शुक्रवार सुबह छह घंटे प्रतिकिलोमीटर की गति से आगे बढ़ता हुई केंद्रित हुआ था। उस दौरान कच्छ के भुज से इसकी दूरी 145 किलोमीटर, नलिया से 50 किलोमीटर तथा कराची (पाकिस्तान) से इसकी दूरी 200 किलोमीटर थी। संभावना है कि पाकिस्तान तटीय क्षेत्र से दूर अरब सागर में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। वर्ष 1891 के बाद ऐसा चौथा चक्रवात है, जो अगस्त माह में अरब सागर में बनेगा। पिछली बार वर्ष 1976 में इस तरह का चक्रवात आया था। पाकिस्तान ने इसे असना नाम दिया है।...
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेन मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी। जिसमें हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेन मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी। जिसमें हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

पितृपक्ष में हर साल बिहार के गया जाने वाले मध्यप्रदेश के लोगों के लिए यह राहतभरी खबर है। इस बार भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन (bhopal to gaya special train) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी। जिसमें हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। पितृपक्ष में गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन गया के मध्य चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01668 को तीन ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01667 16 सितंबर (सोमवार), 21 सितंबर (शनिवार), 26 सितंबर (गुरुवार) और एक अक्बटूर (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर (गुरुवार), 24 सितंबर (मंगलवार) एवं 29 सितंबर (रविवार) को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों स...
सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण शुरू
Politics, आंदोलन, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण शुरू

गोरखपुर में 23 अगस्त से शुरू हुई यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आज शुक्रवार को चौथा दिन है। गोरखपुर के 55 केंद्रों पर 49 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। इस तरह पांच दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। रोजाना दो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस के साथ ही STF, क्राइम ब्रांच पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। UP पुलिस की सिपाही भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार व शनिवार को होगी।पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार अभ्यर्थियों के ठहरने का भी इंतजाम शहर के 20 मैरिज हाल में किया गया है, ताकि जान जोखिम में डालकर वह सड़कों पर न सोएं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता तैयारी की गई है। पूर्व से चिह्नित संदिग्ध लोगों पर क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ भी नजर रख रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से दो घंट...
भारतीय मौसम विभाग ने एक और अपडेट ने चिंता बढ़ा दी है। आईएमडी ने गुजरात में एक चक्रवात के उठने की चेतावनी दी है।
Life Style, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

भारतीय मौसम विभाग ने एक और अपडेट ने चिंता बढ़ा दी है। आईएमडी ने गुजरात में एक चक्रवात के उठने की चेतावनी दी है।

गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जामनगर और वडोदरा सहित कई शहरों में बाढ़ के हालात बने हुए है। बारिश की अलग अलग घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई हिस्सों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है। आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की 36 टीमें तैनात की गई हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक और अपडेट ने चिंता बढ़ा दी है। तटीय इलाकों में साइक्लोन का खतरा मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के तटीय इलाकों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। कच्छ में चक्रवाती तूफान का असर दिखाना शुरू हो गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी है। आज और कल यानी 31 अगस्त को देखने को मिलेगा। इस दौरान 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। पिछले द...
मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्‍त से 4 सितंबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Life Style, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, संपादकीय

मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्‍त से 4 सितंबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, अमोढ़ा, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से तापमान भी गिरने लगा है। मौसम विभाग ने 30 अगस्‍त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से कई शहरों में बाढ़ आ गई है। आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अगस्‍त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। वहीं, कल यानी शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मानें तो आने वाले 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातर ...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ-साथ रोजगार मेला के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र द‍िया और विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने घनी आबादी वाले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाने, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने, फॉगिंग, सेनेटाइजेशन, शुद्ध पेयजल व सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिन में हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक विभाग अपनी कार्य प्रणाली में नवाचार का प्रयोग करें। प्रत्येक विभाग अपने विभागों में जन सुनवाई करें व प्रतिमाह जनपद, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक करायी जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों को उचित स्थान पर रखा जाए। वह रास्...
प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है। बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ अलग से भी कुछ देर बैठक की। माना जा रहा है कि अलग से हुई बैठक में हरियाणा में होने वाले चुनावी गठबंधन और कुछ मंत्रियों के सीटों को लेकर चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक,इस सीईसी की बैठक में 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करनाल की बजाय लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि, नायब सिंह सैनी जब मार्च में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे तो तब वे विधायक नहीं, बल्कि करनाल लोकसभा सीट से सांसद थे। उस समय सीएम पद से ...