भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में 30 अगस्त को प्रदेश सदस्यता अभियान समिति की बैठक हुई। इस बैठक में 2 सितंबर से प्रारंभ हो रहे सदस्यता अभियान के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव व भरतलाल वर्मा, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव, रायपुर संभाग सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही, महासमुंद से लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, डॉ. नवीन मार्कंडेय और राजा पांडेय शामिल हुए।