Tuesday, September 23

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ-साथ रोजगार मेला के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र द‍िया और विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री ने घनी आबादी वाले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाने, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने, फॉगिंग, सेनेटाइजेशन, शुद्ध पेयजल व सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिन में हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक विभाग अपनी कार्य प्रणाली में नवाचार का प्रयोग करें। प्रत्येक विभाग अपने विभागों में जन सुनवाई करें व प्रतिमाह जनपद, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक करायी जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों को उचित स्थान पर रखा जाए। वह रास्तों पर भटकते हुए न दिखाई दें। साथ ही गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाए। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा नगर में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से भूमि लेकर नगर में स्मार्ट रोड का जाल बिछाया जाए, जिससे जनमानस को समस्याओं से जूझना न पडे़। कानपुर विकास प्राधिकरण नक्शे का कार्य शीघ्र पूर्ण करें।